आगरालीक्स…खुद का कराया झूठा प्रचार. लोगों से कहा—अच्छे पद पर इंडियन नेवी में लग गई नौकरी. फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर डाला इफैक्ट और फिर नेवी व एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करने लगा ठगी…पढ़िए पूरी खबर
आगरा साइबर सेल व थाना बाह पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग इंडियन नेवी व एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी व ठगी कर चुके हैं. इस संबंधमें थाना बाह में इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पकड़े गए शातिरों में गैंग का सरगना पवन निवासी गढ़मुक्का थाना कागारौल व इसी गांव का करतार पुत्र वीरी हैं.
खुद को नेवी में बताकर किया झूठा प्रचार
गैंग के सरगना पवन ने अपने गांव में झूठा प्रचार कराया कि उसे भारतीय नेवी में नौकरी मिल चुकी है और अच्छे पद पर तैनात हो चुका है. इसके लिए उसने फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा लिया, जिसको दिखाकर लोगों पर इफैक्ट डालकर नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा. इससे प्रभावित होकर लोगों द्वारा कैश व बैंक खातों में लाखों रुपये दिए. पवन के गैंग में उसका साथी रामू लेन—देन का काम संभालता था जबकि करतार लोगों में पवन का प्रचार—प्रसार किया करता था. ये लोग एक अभ्यर्थी से करीब छह लाख रुपये तक नौकरी लगवाने के नाम पर लेते थे और नौकरी भी नहीं लगवाते थे. पुलिस ने पवन व करतार को पकड़ लिया है जबकि रामू और जगवरी उर्फ जग्गा फरार हैं.
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra
- Two arrested in Used to cheat in the name of getting a job in Indian Navy# agranews
- आगरा न्यूज
- आगरा प्रमुख खबरें
- आगरा लेटेस्ट न्यूज