आगरालीक्स…आगरा के विद्युत शवदाहगृह की दो भट्टियां हुई खराब. 24 घंटे हो रहा बची हुई भट्टिों पर अंतिम संस्कार. टोकन बंटना बंद लेकिन वेटिंग बढ़ी…पढ़ें पूरी खबर
आगरा के ताजगंज श्मशानघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह की दो भट्टियां खराब हो गई हैं. इसको लेकर शवों के अंतिम संस्कार की वेटिंग और ज्यादा बढ़ गई है. यहां पर बची हुई दो अन्य विद्युत भट्टियों पर 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं. भट्टी बंद होने के कारण टोकन बंटना भी बंद हो गए हैं. श्मशानघाट के पदाधिकारी का कहना है कि आगरा में मौतों का आंकड़ा लगातार ज्यादा होता जा रहा है. अकेले क्षेत्र बजाजा के तीन कार्यालयों पर हर दिन कट रही हैं करीब 200 रसीद. इसके अलावा मरने वालों में कई लावारिस शव भी शामिल हैं. उनका कहना है कि कल तक भट्टियों को ठीक कर लिया जाएगा.
सोमवार को 40 शवों का हुआ अंतिम संस्कार
इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विद्युत शवदाह गृहों पर शवों के पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को राहत दिखी थी लेकिन सोमवार को फिर से शवों का पहुंचना जारी रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को यहां 40 शव पहुंचे. देर रात तक चिताएं जलती रहीं. इधर शहर के अन्य श्मशानघाटों पर भी रोजाना बड़ी संख्या में शव पहुंच रहे हैं.