आगरालीक्स… आगरा में ड्रग डिपार्टमेंट ने मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि औचक निरीक्षण में कमियां मिलने के बाद कार्रवाई की गई है, दो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। दो के निलंबित किए गए हैं, इस तरह 11 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित किए जा चुके हैं।
सात दिन के लिए लाइसेंस निलंबित
1- मैसर्स अग्रवाल मेडिकल हॉल, 73, अल्कापुरी, जयपुर हाउस, जनपद आगरा
2- मैसर्स जय अम्बे मेडिकल स्टोर, सीताराम मेडिसेन्टर, नियर कृष्णा पैलेस, बोदला, सिकन्दरा, जनपद आगरा।
निरस्तीकरण-
1- मैसर्स उमंग क्योर प्राइवेट लिमिटेड, पुष्पांजलि हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, देहली गेट, जनपद आगरा
2- मैसर्स न्यू चौहान मेडिकल स्टोर, शॉप नं0-59/3ए/2, अजीत नगर, अर्जुन नगर रोड, जनपद आगरा