आगरालीक्स…(21 December 2021 Agra News) आगरा में आज फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव. कहीं ये खतरे की घंटी तो नहीं. यूपी में भी बढ़ रहे हैं लगातार केस. देखिए आगरा में कोरोना का लेटेस्ट अपडेट..
दो दिन से लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित
आगरा में दो दिन से एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी आगरा में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रशासन ने इसका ताजा अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 4350 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से दो नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आगरा में अब 3 कोरोना मरीज हो गए हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25774 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25313 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 98.21 प्रतिशत है, जबकि जिले में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
प्रदेश में भी बढ़ने लगे कोरोना मरीज
आगरा के साथ प्रदेश में भी अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को 13 तो सोमवार को 17 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. शासन द्वारा लगातार जिलों के प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा ओमिक्रॉन को लेकर भी नये साल से सख्त पाबंदियां लगना शुरू हो सकती है.
- 21 December 2021 Agra News
- Agra corona news
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Corona news in agra
- corona positive in agra
- corona update in agra
- Two more corona positive found in Agra...know the latest update here...#agranews