Two NEET students commit suicide in Kota, district administration bans tests in coaching institutes for two months
जयपुरलीक्स…कोटा में पढ़ने वाले दो छात्रों के एक ही दिन आत्महत्या करने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी कोचिंग संस्थानों टेस्ट पर दो माह की रोक लगा दी है।
एक छात्र ने कोचिंग की छठी मंजिल से कूदा तो दूसरे ने पंखे से फंदा बनाकर जान दी
महाराष्ट्र के लातूर का 16 साल का आविष्कार संभाजी एक कोचिंग संस्थान में रविवार को टेस्ट देने गया था। दोपहर में छठी मंज़िल से नीचे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद शाम सात बजे बिहार के 18 साल के आदर्श का शव कमरे में लटका हुआ मिला, वह नीट की कोचिंग के लिए चार महीने पहले ही कोटा आए था।

खुदकुशी का कारण टेस्ट में कम नंबर आना
दोनों छात्रों की मौत के पीछे कोचिंग संस्थान में हुए टेस्ट में आए कम नंबर को कारण माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से कोटा में छात्रों की मौत के मामले बढ़ गए हैं। अगस्त माह में ही यह पांचवीं घटना है।
डीएम ने टेस्ट पर दो माह रोक के आदेश किए
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। जिला मजिस्ट्रेट ओपी बुनकर ने सभी कोचिंग संस्थानों में दो माह तक के लिए टेस्ट पर रोक लगा दी है।