आगरालीक्स(06th August 2021 Agra News)… आगरा में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी है। लेकिन लोग…
शुक्रवार को दो मरीज मिले
आगरा में शुक्रवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले। गुरुवार को एक मरीज मिला था। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5274 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस तरह अब सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हो गई है।
मास्क लगाएं, भीड़ वाली जगहों पर न जाएं
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि लोग मास्क लगाएं। आने वाले त्योहार के मद्देनजर पहले ही खरीदारी कर लें। भीड़ वाली जगहों पर लोग जाने से बचें। इससे ही कोरोना बीमारी से बचाव संभव है।
ब्रिटेन में मिल रहे लाखों केस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन, बुल्गारिया और स्पेन में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। यहां रोजाना लाखों केस मिल रहे हैं।