आगरालीक्स… आगरा के ब्रह्माकुमारी आश्रम में सगी बहनों ने की सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा प्लीज योगी जी इनको आशाराम बापू की तरह आजीवन जेल में रखना। तीन युवक और एक महिला पर अनैतिक संबंधों का आरोप।
आगरा के जगनेर में बसई रोड पर ब्रह्माकुमारी आश्रम है। जगनेर की रहने वाली 37 साल की एकता और उनकी छोटी बहन 34 साल की शिखा 2005 से आश्रम में रह रहीं थी। एकता के भाई सोनू के अनुसार, शुक्रवार रात 11 बजे के बाद उनके व्हाटस एप पर रूपवास ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन ने सुसाइट नोट भेजा, इसके साथ ही उन्हें फोन किया बताया कि एकता और शिखा ने सुसाइड कर ली है।
फंदे पर लटकी मिली सगी बहनें
सोनू जगनेर स्थित अपने घर से 13 किलोमीटर दूर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचे, यहां उनकी दोनों बहनों के शव कमरे में फंदे पर लटके हुए थे। ब्रह्माकुमारी आश्रम में सुसाइड से खलबली मच गई। पुलिस अधिकारी आश्रम में पहुंच गए।
चार पेज के सुसाइड नोट में लिखा, योगी जी इन्हें आशाराम बापू की तरह आजीवन जेल में रखना
कमरे से मुख्यमंत्री योगी को संबोधित करते हुए चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें धौलपुर के रहने वाले नीरज सिंघल, नीरज के पिता के साथ धौलपुर के रहने वाले ताराचंद और ग्वालियर आश्रम में रहने वाली एक महिला को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि नीरज ने उनके साथ सेंटर में रहने के लिए कहा था लेकिन सेंटर बनने के बाद उसने बात करना बंद कर दिया। 15 साल तक साथ रहने के बाद भी ग्वालियर वाली महिला से संबंध बनाता रहा, आरोप लगाए हैं कि उनके पिता ने सात लाख रुपये प्लाट के लिए दिए थे, इसके साथ ही 18 लाख रुपये गरीब माताओं के उसी व्यक्ति ने हड़प लिए। सेंटर के नाम पर 25 लाख रुपये हड़पे। धन हड़पने और महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य करने वाले लोग दबंगई दिखाते हैं और अपनी पहुंच का भय दिशकर कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता है। एकता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि योगी जी इनको आशाराम बापू की तरह आजीवन कारावास होना चाहिए। डीसीपी सोनम कुमार का कहना है कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उनसे पूछताछ की जा रही है।