फिरोजाबादलीक्स…पिता की हत्या कर थाने पहुंचा युवक. बोला— भाई के साथ मिलकर पिता को मार डाला. पुलिसकर्मी हो गए हैरान
जसराना का मामला
फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव खेरिया पटीकरा में दो बेटों ने जमीन के लिए अपने बुजुर्ग 85 वर्षीय पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. एक बेटा फरार हो गया जबकि दूसरा बेटा सीधे पुलिस थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही हैरान हुए पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा बुजुर्ग के तीसरे बेटे ने दर्ज कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव खेरिया पटीकरा में 85 वर्षीय मेवाराम रहते थे. इनके तीन बेटे लाल बहादुर, मथुरा प्रसाद और हाकिम सिंह हैं. मेवाराम मथुराप्रसाद के पास अपनी पत्नी के साथ रहते थे. बताया जाता है कि हाल ही में मेवाराम ने अपनी 9 बीघा जमीन बेची थी जिसकी जानकारी उन्होंने लाल बहादुर व हाकिम सिंह को नहीं दी. इन दोनों बेटों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पैसे मांगे लेकिन मेवाराम ने साफ इनकार कर दिया. इस पर दोनों बेटे गुस्सा गए और उन्होंने मेवाराम की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हाकिम सिंह मौेके से भाग गया जबकि लाल बहादुर सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तीसरे बेटे मथुराप्रसाद की तहरीर पर दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस दूसरे बेटे को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.