वृंदावनलीक्स …दुखद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एकादशी पर उमड़ी जबदरस्त भीड़, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रिकॉर्ड भीड़ पहुंचने से व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं, धक्कामुक्की के बीच श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच रहे हैं। रविवार को सुबह से ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए भीड़ लग गई। मंदिर दर्शन के लिए तीन किलोमीटर की लाइन लगी हुई है।
लाइन में लगी महिला श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत
ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए लाइन में लगी जबलपुर की रहने वाली 60 साल की मंजू मिश्रा की जयपुरिया गेस्ट हाउस के सामने तबीयत बिगड़ गई, बेचैनी और घबराहट होने पर परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भीड़ के चलते बिगड़ी तबीयत
वहीं, सीतापुर की रहने वाली बीना गुप्ता की लाइन में लगे लगे चक्कर आने लगे, वे लाइन में ही गिर गईं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक से बताई जा रही मौत
ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने आईं दोनों महिला श्रद्धालुओं की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। भीड़ के चलते बुजुर्ग और बच्चों को परेशानी हो रही है। मंदिर प्रबंधन ने भी पांच जनवरी तक बुजुर्ग और बच्चों को ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए लेकर न आने की अपील की है।