आगरालीक्स ….आगरा में कल हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ होगा, सीएम योगी आदित्यनाथ छोटी काशी यानी बटेश्वर में हेलीकाप्टर को झंडी दिखाएंगे और 100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को बटेश्वर में सीएम योगी आदित्यनाथ 100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, इसमें बटेश्वर में 101 शिव मंदिरों के सौंदर्यीकरण के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है, इसके लिए रविवार को दिन भर तैयारी चलती रही।
हेलीकाप्टर सेवा का करेंगे शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ बटेश्वर से आगरा मथुरा नोएडा के लिए शुरू हो रही हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे। हेलीकाप्टर सेवा के लिए राजस एयरोस्पोटर्स कंपनी से 30 साल का करार किया गया है। आगरा में इनर रिंग रोड पर एत्मादपुर में पांच करोड़ रुपये से बने हेलीपोर्ट से हेलीकाप्टर उड़ान भरा करेंगे और ताजमहल सहित आगरा का दर्शन कराएंगे। आगरा से ही हेलीकाप्टर मथुरा, गोवर्धन और नोएडा जा सकेंगे, इसके लिए अभी किराया निर्धारित नहीं हुआ है।
छह सीट के हेलीकाप्टर
सोमवार को हेलीकाप्टर सेवा को सीएम योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे, इसके लिए बटेश्वर में दो हेलीकाप्टर पहुंच गए हैं। इन हेलीकाप्टर में श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूप पहली उड़ान में बैठेंगे।