Friday , 28 March 2025
Home आगरा U turn of weather in Agra: Heavy rain alert on Saturday and Sunday#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

U turn of weather in Agra: Heavy rain alert on Saturday and Sunday#agranews

आगरालीक्स… आगरा में मौसम का यू टर्न. बारिश से तापमान 5 डिग्री तक हुआ कम. कल और परसों भारी बारिश का अलर्ट है. रक्षाबंधन पर हो सकती है दिक्कत. पढ़ें मौसम का अपडेट

31.7 डिग्री रहा तापमान
आगरा में मौसम का यू टर्न शुक्रवार को देखने को मिल गया. पिछले करीब 10—12 दिन से उसमभरी और चिपचिपी गर्मी झेल रहे आगरा​वासियों को मौसम ने राहत दी है. शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. दोपहर बाद अचानक काले बादलों का डेरा शहर पर छा गया और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने लगी. बारिश करीब एक घंटे तक चली. इसके कारण शहर के कई मुख्य इलाके, कॉलोनी, सड़कों पर जलभराव हो गया. कई इलाके तो पूरी तरह से जलमग्न नजर आए. बारिश बंद हो जाने के काफी देर बाद यहां से पानी का निकास हुआ. बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा. अभी तक आगरा प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ था और तापमान लगातार सामान्य से 4 डिग्री अधिक रह रहा था लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से आगरा का अधिकतम तापमान कल की अपेक्षा करीब 5 डिग्री तक नीचे गिर गया. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.7 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्यिस रहा. बता दें कि गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री था जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक था और प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ था.

दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
इधर मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शहर में भारी बारिश का अलर्ट दिया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं की नमी उत्तर दिशा में बढ़ने लगी है। इससे पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो रक्षाबंधन वाले दिन लोगों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Related Articles

आगरा

Agra News: MP Ramjilal Suman also announced in Agra – We are also ready for 12 April…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का भी ऐलान—12 अप्रैल के लिए हम...

आगरा

Agra News: River Connect Campaign completes 11 years in Agra. Hawan was performed after worshipping Yamuna…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रिवर कनेक्ट कैंपेन को 11 साल पूरे . यमुना मैया...

बिगलीक्स

Agra News: Three people including husband and wife sentenced to life imprisonment in Agra…#agranews

आगरालीक्स…..आगरा में पति—पत्नी सहित तीन को उम्रकैद की सजा. व्यापारी को किडनैप...

आगरा

Agra News: Demands will be placed before the administration against the arbitrariness of schools in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की मनमानी, महंगी किताबें खरीदने को कर रहे मजबूर....

error: Content is protected !!