आगरालीक्स… आगरा में मौसम का यू टर्न. बारिश से तापमान 5 डिग्री तक हुआ कम. कल और परसों भारी बारिश का अलर्ट है. रक्षाबंधन पर हो सकती है दिक्कत. पढ़ें मौसम का अपडेट
31.7 डिग्री रहा तापमान
आगरा में मौसम का यू टर्न शुक्रवार को देखने को मिल गया. पिछले करीब 10—12 दिन से उसमभरी और चिपचिपी गर्मी झेल रहे आगरावासियों को मौसम ने राहत दी है. शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. दोपहर बाद अचानक काले बादलों का डेरा शहर पर छा गया और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने लगी. बारिश करीब एक घंटे तक चली. इसके कारण शहर के कई मुख्य इलाके, कॉलोनी, सड़कों पर जलभराव हो गया. कई इलाके तो पूरी तरह से जलमग्न नजर आए. बारिश बंद हो जाने के काफी देर बाद यहां से पानी का निकास हुआ. बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा. अभी तक आगरा प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ था और तापमान लगातार सामान्य से 4 डिग्री अधिक रह रहा था लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से आगरा का अधिकतम तापमान कल की अपेक्षा करीब 5 डिग्री तक नीचे गिर गया. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.7 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्यिस रहा. बता दें कि गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री था जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक था और प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ था.
दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
इधर मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शहर में भारी बारिश का अलर्ट दिया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं की नमी उत्तर दिशा में बढ़ने लगी है। इससे पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो रक्षाबंधन वाले दिन लोगों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.