आगरालीक्स…यूजीसी नेट परीक्षा रद्द. शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला. सीबीआई जांच होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को रद्द करने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसको लेकर फैसला किया गया है. परीक्षा में गड़बड़ियों की शिकायत सामने आने के बाद ये फैसला किया गया है.
नीट रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि यूजीसी नेट परीक्षा रद कर दी गई हैं. शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी. सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है.