आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) आगरा में बड़ा हादसा अला. यात्रियों को लेकर आ रही सिटी बस अनियंत्रित होकर सिग्नल पोल से टकराई. यहां हुआ हादसा
स्पीड कलर लैब के पास हुआ हादसा
आगरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. हरीपर्वत से भगवान टाकीज की ओर यात्रियों को लेकर आ रही सिटी बस अनियंत्रित होकर पोल्स से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसा स्पीड कलर लैब चौराहे के पास हुआ.

ब्रेक फेल होने की आशंका
बताया जाता है कि एक सिटी बस हरीपर्वत से भगवान टाकीज की ओर आ रही थी. जानकारी के अनुसार बस के ब्रेक फेल हो गए. इस पर बस अनियंत्रित हो गई. इस पर ड्राइवर ने बस को डिवाइडर की ओर मोड दिया और बस सिग्नल के पोल से जा टकराई. हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ है लेकिन बस के इस तरह टकराने ससे आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस ने बस के अंदर बैठी सवारियों को बाहर निकाला. उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा रहा था. बस हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा हालांकि बाद में इसे सुचारू कर दिया गया. बाद में बस को वहां से हटा दिया गया.