आगरालीक्स..( शरद माहेश्वरी).. बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत लिया तो भारतीय टीम के कप्तान प्रियंक गर्ग ने युवाओं का दिल। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान मेरठ निवासी प्रियम गर्ग ने हिंदी में जवाब दिए, हिंदी में बोलते हुए उनका आत्मविश्वास हार के बाद भी अधिक था। हार जीत के मैच में प्रियम गर्ग ने क्रिकेट के मंच से हिंदी भाषी होने और अपनी भावनाओं को हिंदी में ही दुनिया के सामने रखा, उन्होंने अंग्रेजी में पूछे गए सवालों को समझने के लिए दुभाषिया की मदद ली।
मेरठ निवासी प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप में अच्छा सफर तय किया। बिना कोई मैच हारे भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। भारत का पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चार बार की चैंपियन रह चुकी है। इससे पहले भारत ने मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
पहली बार जीता बांग्लादेश
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (88) और तिलक वर्मा (38) के दम पर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश ने परवेज हुसैन (47) और कप्तान अकबर अली (43*) की शानदार पारी के दम पर यह खिताबी मुकाबला जीत लिया। बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर प्रभावित हुआ। इसके बाद डकवर्थ लुईस पद्धति के मुताबिक बांग्लादेश को जीत के लिए पांच ओवर्स में सात रन का लक्ष्य मिला, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 23 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।