Agra News : Pollution in Agra once again raised concerns…#agra
Uniform Civil Code bill introduced in Uttarakhand Assembly, slogans of Jai Shri Ram raised, became the first state in the country
देहरादूनलीक्स… उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता बिल-2024 (यूसीसी) पेश। जय श्रीराम के नारे लगे। देश में यूसीसी लाने वाला पहला राज्य बना।
सीएम धामी ने 742 पेज का बिल पेश किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 742 पेज का यूसीसी बिल पेश किया। उन्होंने कहा कि इसमें सभी धर्मों और वर्गों का ध्यान रखा गया है। भाजपा विधायकों ने बिल पेश किए जाने पर जय श्रीराम के नारे लगाए। अब इस पर चर्चा होगी। विधानसभा में भाजपा का पूर्ण बहुमत होने से बिल पारित करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
कांग्रेस का बिल पर रुख साफ नहीं
कांग्रेस ने बिल पर अपना रुख साफ नहीं किया है, लेकिन इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई है कि बिल आज ही पेश किया गया और आज ही चर्चा की जा रही है। कांग्रेस विधायकों का मत है कि यदि बिल पर कल से चर्चा होती तो वे बिल पढ़कर आते। जब बिल पेश किया गया, तब विपक्षी विधायकों ने भी नारेबाजी की। सदन में हंगामा भी हुआ।
उत्तराखंड यूसीसी लाने वाला पहला राज्य
देश में यह पहला मौका है, जब किसी विधानसभा में यूसीसी बिल लाया जा रहा है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक सदन में प्रस्तुत किया। सोमवार को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस महत्वपूर्ण विधेयक को देखते हुए आज प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।