आगरालीक्स….(14 October 2021 Agra News) आगरा में सड़क की खराब हालत पर अनोखा प्रदर्शन हुआ है. लोगों ने सिर के बाल मुड़वाकर धरना दिया और नारेबाजी की….
सिर मुड़वाकर किया प्रदर्शन
आगरा में सड़कों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है. शहर के मुख्य मार्ग हों या फिर हाइवे या फिर कॉलोनियां को जोड़ने वाली सड़कें. गड्ढे आपको हर ओर दिखाई दे जाएंगे. कुछ ऐसा ही हाल है आगरा के मलपुरा क्षेत्र स्थित सिरौली रोड का. यहां सड़क काफी बदहाल हालत में है. लोगों ने इस सड़क को ठीक कराने के लिए कई प्रयास भी किए हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसे में ग्रामीणों ने गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन कर इस सड़क को ठीक कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने अपने सिर के बाल मुड़वाकर सड़क पर बैठ गए और धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे.

पैदल निकलना भी है मुश्किल
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सिरौली रोड कई गांवों को आपस में जोड़ता है, जिनमें धनौली से अजीजपुर, प्रभुकुंज कॉलोनी, विकास नगर, कंचनपुर, सिरौली, जारूआ कटरा, बमरौली अहीर, बाईपुर, खेड़ा भगौर हैं. लेकिन इस मार्ग की हालत बहुत खराब है. नाला न होने के कारण गंदा पानी रोड पर भरा हुआ है और कई जगह तो ये बस्तियों तक में पहुंच गया है. सड़क की डामर उखड़ चुकी है. रास्ते में गहरे गहरे गड्ढे हैं. हालत इतनी खराब है कि वाहन निकलना तो दूर लोग पैदल भी ठीक से नहीं निकल सकते.

15 शिकायती पत्र दिए, नहीं हुआ हल
इस संबंध में समाजसेवी सावित्री देवी ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि इस समस्या को लेकर दो बार धरना प्रदर्शन भी हो चुका है. अधिकारियों को 15 शिकायती पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन मिलता है तो सिर्फ आश्वासन. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन करना शुरू किया. बुधवार के बाद गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. जनप्रतिनिधियों को भी कोसा गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।
- 14 October 2021 Agra News
- Agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Demonstration in Agra
- road bad condition in AGra
- road condition in Agra
- Roads in Agra
- Siroli agra
- Unique demonstration on bad condition of road in Agra...#agranews