Unique work being done in Agra for the peace of the souls of the unclaimed people who died during the Corona period#agranews
आगरालीक्स…(26 September 2021 Agra News) आगरा में कोरोना काल में मृत लावारिस लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया जा रहा अनूठा काम. पढ़िए पूरी खबर
आत्मा की शांति को होगी श्रीमद् भागवत सप्ताह
आगरा। सकारात्मक फाउंडेशन और बल्केश्वर मोक्षधाम समिति की ओर से एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। श्मशान घाट पर कोरोना काल में लावारिस मृतकों की अस्थियाँ सुरक्षित हैं। उनके परिजन अभी तक लेने नहीं आए हैं। उनके समक्ष श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। श्रीमद् भागवत सप्ताह के बाद अस्थियों का सोरों की पवित्र गंगा में विसर्जन किया जाएगा।
निमंत्रण पत्र का विमोचन
बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन पर रविवार को आयोजन के निमंत्रण पत्र का विमोचन महापौर नवीन जैन द्वारा किया गया। डॉ. गिरधर शर्मा, नरेंद्र तनेजा, भागवताचार्य एक ब्रह्म राकेश, समाजसेवी नितेश अग्रवाल सर्राफ, बिहारी लाल अग्रवाल, वीके अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त, ममता सिंघल, सुरेश कंसल, पार्षद अमित ग्वाला, सोनू मित्तल, कृष्ण कुमार “गुड्डू”, श्रीमती नूतन अग्रवाल “ज्योति” और चंद्रेश गर्ग प्रमुख रूप से मंच पर रहे।
28 सितंबर को निकाली जाएगी कलश यात्रा
सकारात्मक फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रेश गर्ग ने बताया कि कलश यात्रा 28 सितंबर को शक्ति सुशील मंदिर, बल्केश्वर से शुरू होकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा भागवताचार्य एक ब्रह्म राकेश शर्मा द्वारा सुनाई जाएगी। पं.राकेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पितृ पक्ष में हो रहे इस आयोजन से बहुत पुण्य मिलेगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हों व सहयोग करें।
सोरों में करेंगे अज्ञात शवों की अस्थियों का विसर्जन
पार्षद अमित ग्वाला व फाउंडेशन के महामंत्री सोनू मित्तल ने बताया कि श्रीमद् भागवत सप्ताह समाप्ति के बाद अज्ञात जनों की अस्थियों की विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जो सोरों पहुंचेगी, जहां गंगा में अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुड्डू, बल्केश्वर मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तनेजा और विनीत अरोरा ने बताया कि पितृ पक्ष में हो रहे इस आयोजन से शहर में कोरोना काल में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की जाएगी।
आमंत्रण पत्र के विमोचन में बेबी अग्रवाल, डौली अग्रवाल, विनीता गोयल, राजकुमारी अग्रवाल, मीना गर्ग, निशा सिंघल, राजीव मंगल और आरके बंसल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समारोह का संचालन श्रीमती नूतन अग्रवाल “ज्योति” ने किया।