आगरालीक्स…आगरा यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ चुनाव में 400 में से 385 वोट डले. भारी बारिश के बीच काउंटिंग भी हुई शुरू. शाम तक आ जाएगा रिजल्ट.
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ को लेकर आज हुए मतदान में 400 में से 385 वोट डाले गए हैं. दोपहर दो बजे तक यह मतदान चला. भारी बारिश के बीच मतदान करने आए कर्मचारियेां का उत्साह देखने लायक था. इधर तीन बजे से काउंटिंग भी शुरू हो गई है. शाम 6 बजे से पहले रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
बारिश के बीच जबर्दस्त उत्साह
आज सुबह से बारिश अपना रंग दिखा रही है, बाबजूद इसके विवि के कर्मचारियों का अपने नए पदाधिकारियों को चुनने का जोश और उत्साह इस पर भारी है. बारिश भी इनके जोश और जुनून के जज्बे को रोक न सकी. मतदान की गर्माहट सुबह से ही गर्मजोशी से भरी हुई है.
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, ब्रिज किशोर शर्मा, नवीन अग्रवाल खड़े हुए हैं.
महामंत्री पद की बात करें तो इस पर अरविंद गुप्ता, बृजेश वर्मा, संजय चौहान, शिव गोविंद भदोरिया खड़े हुए हैं.
उपाध्यक्ष पद पर आशु सिंह, निखिल शर्मा, सतीश मौर्य, सुमित चौधरी खड़े हुए हैं.
सयुंक्त सचिव पद पर कालीचरण यादव, कुलदीप यादव, नीलम शर्मा, सौरभ शर्मा, ममता शर्मा खड़े हुए हैं.
कोषाध्यक्ष पद पर रोहित शर्मा, शशांक सिंह, मलखान सिंह खड़े हुए हैं.