आगरालीक्स… (Agra News 6th June)आगरा में सोमवार सुबह सात बजे से बाजार खुल जाएंगे, अनलॉक के दूसरी सप्ताह में क्या है बदलाव।
एक जून से आगरा अनलॉक हो गया है। सभी बाजार सुबह सात से रात सात बजे तक खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात से रात सात बजे तक बाजार खुलेंगे। अनलॉक के पहले सप्ताह में चार दिन बाजार खुले।
अभी कोई बदलाव नहीं, होटल, जिम, माल रहेंगे बंद
अनलॉक के दूसरे सप्ताह में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। होटल, रेस्टोरेंट, जिम और मॉल और जिम अभी बंद रहेंगे, इन्हें खोलने के आदेश जारी नहीं हुए हैं। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है।
रात्रि कर्फ्यू अभी रहेगा जारी
कोरोना कर्फ्यू में बाजार अनलॉक कर दिए गए हैं, लेकिन रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। छह बजे से ही बाजारों में पुलिस सक्रिय हो जाएगी और सात बजे तक बाजार बंद कराए जाने हैं। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें, कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही रहें।
स्कूल और कोचिंग में आनलाइन क्लासेज
अभी स्कूल और कोचिंग में आनलाइन क्लासेज ही चलेंगी, अभी छात्रों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
अनलॉक होते ही आगरा में बढे कोरोना के केस
एक जून -13
दो जून- 24
तीन जून- 25
चार जून -33
पांच जून – 44
छह जून – 18