Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Unlock Agra: Markets will open in Agra from tomorrow till 10 pm…#agranews
आगरालीक्स…(11 July 2021 Agra News) आगरा में कल से रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार. शनिवार—रविवार की बंदी को लेकर भी बड़ा निर्णय ….पढ़ें पूरी खबर
रात तक बाजार होंगे गुलजार
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम आ रहे हैं. जुलाई के 11 दिनों में कुल 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में भी लगातार कोरोना के केसों में कमी आ रही है जिसके कारण सरकार अब धीरे—धीरे लोगों और व्यापारियों को राहत दे रही है. इसी के तहत आगरा सहित प्रदेश में सोमवार यानी कल से रात 10 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके तहत अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा. बाजारों को देर तक खोलने की परमीशन मिलने से व्यापारियों में भी उत्साह है. उनका मानना है कि गर्मी में लोग अक्सर शाम के बाद ही खरीदारी करने के लिए बाजार आते हैं. ऐसे में आगरा के व्यापारियों ने सरकार के इस कदम को सही और व्यापार के लिए राहतभरा बताया है.
साप्ताहिक बंदी पर भी निर्णय जल्द
कोरोना के केस कम होने से लोगों को राहत लगातार दी जा रही है लेकिन अभी भी आगरा सहित पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार यानी दो दिन की बंदी लागू है. आगरा के व्यापारी लगातार शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को खत्म करने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकारी और गैर सरकारी कंपनियां व फैक्ट्री इन्हीं दो दिनों में बंद रहती हैं, जिसके कारण लोग शनिवार और रविवार को ही खरीददारी करना पसंद करते हैं. व्यापारियों का कहना है कि ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इन दो दिनों की साप्ताहिक बंदी को खत्म् करने का आदेश जारी करना चाहिए, जिससे कि कोरोना के कारण मंद पड़े कारोबार को गति मिल सके.