आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra) यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर. यूपी बोर्ड बोर्ड की हाईस्कूल के बाद 12वीं की परीक्षा भी रद. पढ़ें पूरी खबर
हाईस्कूल के बाद इंटर के एग्जाम भी कैंसिल
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के बाद अब 12वीं के भी बोर्ड एग्जाम भी रद कर दिए गए हैं. मंगलवार को सीबीएसई के 12वीं परीक्षा भी रद होने के बाद ये निर्णय लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई बोर्ड के बाद अब सभी राज्यों ने भी अपने—अपने बोर्ड एग्जाम रद करना शुरू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी अपनी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम रद कर दिए हैं.
मीडिया रिपेार्ट के अनुसार प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत करने के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की है. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए तकरीबन 26 लाख से अधिक लोग रजिस्टर्ड थे. ऐसे में अब इन सभी स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए पास किया जाएगा.