आगरालीक्स.Agra News : .. आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्रों पर प्रवेश पत्र और प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। इन्हें डबल लॉकर अलमारी में रखा गया है। ( UP Board Exam Agra : Tight security of lockers in Exam Center#Agra)
आगरा में 24 फरवरी यानी कल से यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए 166 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। डबल लॉकर अलमारी में प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्रों को रखा गया है, इसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। परीक्षा में 1.23 लाख छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
फोटोस्टेट की दुकानें रहेंगी बंद
परीक्षा केंद्रों के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में 500 मीटर व शहरी क्षेत्रों में 200 मी.के दायरे में सभी फोटोस्टेट मशीन की दुकानों को कड़ाई से बंद कराने का, वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी व सावधानी रखने, मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024′ में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है,बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर 02 महिला 02 पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु प्रत्येक केंद्र पर अलग से शिफ्टवार पुलिस ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जनपद में विगत वर्ष पेपर आउट की घटना का जनपद पर दाग है अतिरिक्त सावधानी रखें तथा सुनिश्चित करें मोबाइल फोन प्रश्नपत्र के पास न आए, उन्होंने कहा कि पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट में पेपर आउट की अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है उन पर भी कड़ी निगरानी रखें।