आगरालीक्स ….Agra News आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सर्विलांस कमांड सेंटर से केंद्र नहीं जुड़े हैं, कैमरे भी मंडल पर्यवेक्षक को निरीक्षण में बंद मिले। ( UP Board Exam : Center not connected with surveillance command center)
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं इसके लिए 166 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के लिए जीआईसी नोडल सेंटर बनाया गया है। मंडल पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जीआईसी स्थित सर्विलांस कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि सभी केंद्र सर्विलांस कमांड सेंटर से नहीं जुड़े हैं।
एसटीएफ सक्रिय रहेगी
जिले में 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इसमें से 21 केंद्र अतिसंवेदनशील और 57 केंद्र संवेदनशील हैं।