Thursday , 13 March 2025
Home एजुकेशन UP Board High School and Intermediate Result to be Declared Tomorrow#agranews
एजुकेशनटॉप न्यूज़बिगलीक्स

UP Board High School and Intermediate Result to be Declared Tomorrow#agranews

आगरालीक्स…(30 July 2021 Agra News) यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट कल. आगरा के एक लाख 21 हजार स्टूडेंट्स का खत्म होने जा रहा इंतजार…पढ़ें कितने बजे होगा रिजल्ट जारी

लंबे समय से हो रहा इंतजार होगा खत्म
लंबे समय से यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हाईस्कूल व इंटर मीडिएट स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा. नतीजों को अंतिम रूप दे दिया गया है. परिणाम परिषद की वेबसाइट पर शाम चार बजे जारी किया जाएगा. हालांकि मेरिट जारी नहीं की जाएगी.

शनिवार शाम 4 बजे होगा घोषित
दरअसल रिजल्ट का इंतजार कर रहे आगरा के करीब एक लाख 21 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट इसी सप्ताह यानी 25 जुलाई से पहले आ सकता है. संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उसके बाद इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड के अधिकारी के अनुसार सरकार ने 25 जुलाई तक परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं. पूरे प्रदेश में हाईस्कूल में 29.94 लाख और इंटर में 26.10 लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं.

आगरा के इतने स्टूडेंट्स होंगे पास
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं. बात आगरा की करें तो आगरा में इस बार हाईस्कूल के 65 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड थे, जबकि इंटर के लिए 56 हजार से अधिक बच्चे एग्जाम देने वाले थे लेकिन अब इन सभी बच्चों को पास किया जाएगा.

उलझन में है स्टूडेंट्स
यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट सागर ​इस समय बड़ी उलझन में है. वह अच्छे कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं लेकिन अगर अंक कम रह गए तो उनका ये सपना टूट सकता है. ये परेशानी केवल अकेले सागर की ही नहीं बल्कि हजारों स्टूडेंट्स की हैं ​जो कि बिना 12वीं की परीक्षा दिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स अच्छे स्कूल में एडमिशन चाहते हैं लेकिन इसके लिए अंक भी अच्छे चाहिए. पर क्या करें क्योंकि इस बार रिजल्ट उनकी मेहनत के अनुसार नहीं बल्कि बोर्ड के फार्मूले के आधार पर जो आएगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Raipur News : Rs 1.50 crore cash found from Inova, Driver from Agra & Mathura arrested#Raipur

रायपुरलीक्स…Raipur News : आगरा के युवक की कार से मिले 1.50 करोड़...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra start 4 year BA, Bsc, Bcom hons. course for session 2025-26#Agra

आगरालीक्स..Agra News:. आगरा के आंबेडकर विवि से संबद्ध सेंट जोंस, आगरा कॉलेज...

एजुकेशन

Agra News: On completion of 5 years of Arvee Academy in Agra, students selected in IIT and NEET were honored…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आरवी एकेडमी के सफल 5 साल पूरे होने पर आईआईटी...

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested two accused of murdering one brother and injuring the other brother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने...

error: Content is protected !!