लखनऊलीक्स…UP Digital Media Policy 2024 : यूपी कैबिनेट ने डिजिटल मीडिया नीति को दी मंजूरी, फेसबुक,इंस्टाग्राम, यूटयूब और एक्स पर सरकारी विज्ञापन। अधिकतम आठ लाख रुपये तक का भुगतान। यूपी कैबिनेट की मंगलवार को बैठक हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी दे दी गई।
अधिकतम आठ लाख रुपये तक का हर महीने भुगतवान
डिजिटल मीडिया नीति 2024 के तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू टयूब, एक्स पर काम करने वाली एजेंसी, फर्म और इन्फ्लुएंसर को सरकारी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन दिया जाएगा। विज्ञापन के रेट भी निर्धारित किए गए हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर सरकारी विज्ञापन के वीडियो के लिए अधिकतम एक महीने में पांच लाख, चार लाख, तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए सब्सक्राइबर्स और फालोअर्स के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है। ( UP Digital Media Policy 2024 : Maximum Rs 8 lakh per month for advertisement, Four category, Full Detail)
शाटर्स और पॉडकास्ट के लिए अधिकतम आठ लाख का भुगतान ( Full detail digital media policy 2024)
वहीं, शाटर्स और पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर विज्ञापन के रूप में अपलोड करने पर अधिकतम आठ लाख रुपये महीने दिए जाएंगे। इसके लिए अभी विस्त्रत सूची भी जारी की जाएगी।
आपत्तिजनक पोस्ट के दोषी पाए जाने पर ती साल से उम्र कैद तक
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर अभी आईटी एक्ट की धारा 66 ई और 66 एफ के तहत कार्रवई की जाती थी। मगर, अब राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में दोषी पाए जाने पर तीन साल से उम्र कैद तक का प्रावधान है।
ये रेट किए गए निर्धारित क्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम ( Rate of UP Government Advertisement on Digital Media)
श्रेणी एक पांच लाख
बी श्रेणी चार लाख
सी श्रेणी तीन लाख
डी श्रेणी तीन लाख
शाटर्स और पॉडकास्ट
ए श्रेणी आठ लाख
बी श्रेणी सात लाख
सी श्रेणी छह लाख
डी श्रेणी चार लाख