आगरालीक्स ..आगरा के बाह सीट का मुकाबला रोचक हो गया है, सपा से भाजपा में गई रानी पक्षालिका सिंह को मात देने को सीएम अखिलेश यादव ने अंशु रानी को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है, इस सीट पर अब मुकाबला रोचक होगा।
बाह के बामनपुरा गांव की निवासी अंशुरानी जिला पंचायत सदस्य रामसेवक वर्मा की पत्नी हैं। भाजपा की रैली से लौटते समय चार महीने पहले रामसेवक की हादसे में मौत हो गई थी। रामसेवक भाजपा से बाह सीट के लिए टिकट मांग रहे थे। अब भाजपा ने सपा छोड़कर गईं पक्षालिका सिंह को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने अंशुरानी को प्रत्याशी बनाया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंशूरानी को ‘गरीबों की रानी’ नाम देते हुए पक्षालिका सिंह के खिलाफ लड़ाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने जुमला दिया है कि ‘रानी के खिलाफ लड़ेगी गरीबों की रानी।’ मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा है कि वह स्वयं चुनाव प्रचार में आएंगे और सांसद डिंपल यादव भी चुनाव प्रचार करेंगी।
Leave a comment