आगरालीक्स.. सपा, कांग्रेस, रालोद और जनता दल युनाइटेड का महागठबंधन होता है तो आगरा में डॉ डीसी गोयल चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, इसके साथ ही कई अन्य सीटों पर भी सपा के प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन होता है तो आगरा की उत्तर सीट से सपा और कांग्रेस से संयुक्त प्रत्याशी जीजी नर्सिंग होम के संचालक डॉ डीसी गोयल हो सकते हैं, वे पहले भी चुनाव लड चुके हैं। इस सीट पर सपा से डॉ कुंदनिका शर्मा प्रत्याशी हैं, सीएम अखिलेश खेमे से कारोबारी अतुल गर्ग का नाम भी सामने आया था जबकि भाजपा से जगन प्रसाद गर्ग और बसपा से ज्ञानेंद्र गौतम प्रत्याशी हैं।
इसके साथ ही रालोक को भी एक सीट मिल सकती है, यह सीट फतेहपुर सीकरी और एत्मादपुर में से कोई एक हो सकती है, इन सीटों पर रालोद के प्रत्याशी उतारने पर सपा प्रत्याशी चुनाव नहीं लड सकेंगे। प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है हालांकि इसकी पुष्टि पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं।
Leave a comment