आगरालीक्स …आगरा में इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल नमिता गोयल के घर लूटपाट के बाद उनके बेटे के मोबाइल से ही सेल्फी ली, इससे लुटेरे पकडे गए, लुटेरे उनके छात्र के दोस्त निकले।
आगरा के थाना ताजगंज के ताजनगरी फेस एक में 12 जनवरी को इंटर कालेज की प्रिंसिपल नमिता गोयल के घर में लूटपाट की थी। पुलिस ने बताया कि नमिता घर में अंग्रेजी और विज्ञान के ट्यूशन लेती हैं। उनके यहां पर ताजगंज क्षेत्र का एक छात्र पढ़ता है। नमिता ने नए साल पर छात्र-छात्राओं के लिए पार्टी का आयोजन किया था। छात्र का दोस्त अभियुक्त विशाल भी पार्टी में साथ आया था। उसने देखा कि नमिता बेटे मृदुल के साथ अकेली रहती हैं। उसने पुरु और प्रशांत के साथ प्लान बनाया। वारदात वाले दिन सभी शांति मांगलिक हास्पिटल के पास फतेहाबाद रोड पर इकट्ठा हुए। पुरु, कन्हैया और सूरज घर में घुसे थे, जबकि विवेक घर के बाहर निगरानी करता रहा।
बेटे के मोबाइल से ली सेल्फी
बदमाशों ने नमिता और उनके बेटे मृदुल का मोबाइल लूटा था। इनमें नमिता के मोबाइल का लाक नहीं खोल सके। मृदुल का मोबाइल लॉक नहीं था। इस पर उसे एक बदमाश ने कुछ देर बाद ही अपना सिम लगाकर आन कर लिया। इसके बाद उससे सेल्फी खींचने लगा। मृदुल के मोबाइल में स्मार्ट फीचर था। उसके फोटो आनलाइन एकाउंट पर सेव होने लगा। जब मृदुल ने अपना एकाउंट चेक किया तो लुटेरे की तस्वीर सामने आ गई। उसकी लोकेशन भी पता चल गई।
Leave a comment