आगरालीक्स…यूपी के पांच शहर, जहां लगा लॉकडाउन. जानिए वहां क्या है कोरोना की स्थिति. यह भी जानिए कोरोना के मामले में आगरा किस नंबर पर
प्रदेश में 30 हजार से अधिक संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण हालात बेकाबू हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 129 लोगों की मौत हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में आज सबसे बड़ी खबर आई. प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 5 शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं. इन शहरों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर हैं. जानते हैं क्या है इन पांचों शहरों के हालात
लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की हालत सबसे अधिक खराब है. यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55 सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 22 लोगों की मौत भी हुई है. लखनऊ में इस समय 47730 एक्टिव केस हैं.
वाराणसी
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस में भी कोरोना के कारण हालत खराब है. यहां भी पिछले 24 घंटे में 2011 कोरोना पॉजिअिव मिले हैं. इसके अलावा यहां 10 लोगों की मौत भी हुई है.
कानपुर नगर
प्रदेश में तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित शहर इस समय कानपुर सिटी है. यहां पर भी पिछले 24 घंटे में 1839 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. यहां भी हर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं.
प्रयागराज
इलाहाबाद यानी प्रयागराज में भी कोरोना बेकाबू है. यहां भी पिछले 24 घंटे में 1711 कोरोना संक्रमित मिले. यहां मौतों की संख्या कानपुर और वाराणसी से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में यहां 11 लोगों की मौत हुई है.
गोरखपुर
वहीं गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में 817 कोरोना मरीज मिले जबकि यहां सबसे अधिक 19 संक्रमितों की मौत हुई है. गोरखपुर से ज्यादा संक्रमित झांसी में मिले हैं लेकिन यहां कोरोना से हो रही अधिक मौतों के कारण यहां लॉकडाउन का आदेश दिया गया है.
प्रदेश में आगरा 12वें नंबर पर
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार आगरा 12वें नंबर पर है. आगरा से ज्यादा संक्रमित शहरों में ये हैं शामिल
शहर कुल एक्टिव केस
- लखनऊ 47700
- प्रयागराज 15761
- कानपुर नगर 11446
- वाराणसी 14915
- गौतमबुद्ध नगर 3327
- गाजियाबाद 2595
- गोरखपुर 5645
- मेरठ 4326
- बरेली 3 543
- झंसी 4693
- मुरादाबाद 2594
- आगरा 2370