आगरालीक्य …( Agra News ) यूपी नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है, पहले दिन एसएन नोडल केंद्र के 150 अभ्यर्थियों ने आनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कराया। प्राइवेट कॉलेज के लिए धरोहर राशि दो लाख रुपये रखी गई है। ( UP NEET UG: 150 Online document verification in SNMC, Agra Nodal Center)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को छह मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। मंगलवार से आनलाइन यूपी नीट काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये आनलाइन भुगतान करना होगा। वहीं, अभ्यर्थियों के लिए धरोहर राशि राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 30000 रुपये और निजी मेडिकल कालेज के लिए 200000 रुपये, डेंटल कालेज के लिए 10000 रुपये।
काउंसलिंग शिडृयूल
आनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने और पंजीकरण और धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि -20 से 24 अगस्त
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि -24 अगस्त
आनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि- 24 से 29 अगस्त
सीट आवंटन की तिथि -30 अगस्त
आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश लेने की तिथि -31 अगस्त से 5 सितंबर
एमबीबीएस की सीटें
एसएन मेडिकल कालेज -200
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -150
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएस मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केडी डेंटल कालेज, मथुरा -100