Police Bharti Agra : 27 center, Three stage checking#Agra
आगरालीक्स…( Agra News ) आगरा में सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से होगी, 27 केंद्र बनाए गए हैं। तीन स्तर पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। ( Police Bharti Agra : 27 center, Three stage checking)
पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध ना लगाई जा सके, फर्जीवाड़ा ना हो, फर्जी परीक्षार्थी शामिल ना हो सके इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आगरा में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे ओर दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच परीक्षा होगी। हर केंद्र पर दो पाली में 480 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एक दिन में करीब 12 हजार परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह पांच दिन तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
तीन स्तर पर होगी चेकिंग
परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तर पर चेकिंग होगी। केंद्र पर पहुंचने पर गेट पर तलाशी ली जाएगी, इसके लिए एक दरोगा और तीन पुरुष और महिला सिपाही तैनात किए जाएंगे। दूसरे स्तर पर मेटल डिटेक्टर से पुलिस कर्मी चेकिंग, इसके बाद बायोमेट्रिक सत्यापन होगा, इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा केंद्र पर बनाए गए स्ट्रॉग रूम
परीक्षा केंद्र पर ही स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं, इसी में पेपर रखे जाएंगे। सीसीटीवी लगाए हैं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पेपर निकाले जाएंगे और दो परीक्षार्थियों द्वारा पेपर खोले जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर लॉकर का भी इंतजाम किया गया है। परीक्षार्थी लॉकर में अपना सामान रख सकेंगे।