UP News: PCS preliminary exam will be held in a single day, order
आगरालीक्स…प्रतियोगी परीक्षार्थियों के आंदोलन के आगे झुका आयोग. अब एक ही दिन में कराई जाएगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा…सीएम योगी के निर्देश के बाद घोषणा…
प्रयागराज में चार दिनों से आंदोलन पर बैठे छात्रों के आगे आखिरकार उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी को पीछे हटना पड़ा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आयोग के सचिव को आंदोलनकारी छात्रों के बीच घोषणा करनी पड़ी कि पीसीएस परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन में कराई जाएगी. वहीं आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए समिति गठित कर दी गई है.
इस घोषणा के बाद कई छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली तो कई इस बात पर असंतुष्ट दिखे कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पूर्व की तरह एक ही दिन में कराए जाने का नोटिस जारी किया जाए. सचिव अशोक कुमार ने छात्रों को समझाया किय एक दिन की परीक्षा पर विचार करने के उद्देश्यसे ही कमेटी का गठन कियागया है. फिलहाल आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभी भी छात्रों और आयोग के बीच गतिरोध बना हुआ है. आयोग ने पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इससे पहले पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात व आठ दिसंबर को और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित थीं.