Saturday , 8 November 2025
Home बिगलीक्स Agra News: Register for Family ID, you will get benefits of government schemes…You can also create it online…#agranews
बिगलीक्स

Agra News: Register for Family ID, you will get benefits of government schemes…You can also create it online…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बनाए जा रहे फैमिली आईडी कार्ड. राशन कार्ड नहीं है तो तुरंत फैमिली आईडी के लिए कराएं पंजीकरण, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ…खुद भी आनलाइन बना सकते हैं…

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक परिवार-एक पहचान, फैमिली आईडी कार्ड के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में फैमिली आईडी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि एक परिवार-एक पहचान, फैमिली आईडी कार्ड योजना के तहत प्रदेश में परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा, जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि हर परिवार के पास फैमिली आईडी कार्ड होना चाहिए, जो परिवार को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का माध्यम बनेगा और यह ईज ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस के आधार के साथ ही इसके जरिए हर वंचित और गरीब को सीधा लाभ मिलेगा। फैमिली आईडी कार्ड के अन्तर्गत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित 76 से अधिक योजनाओं/सेवाओं को फैमिली आईडी से लिंक किया जा चुका है और बाकी बचे योजनाओं को परिवार आईडी कार्ड से आगे जोड़ा जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फैमिली आईडी कार्ड से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त कराना आसान होगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का विवरण होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ब्लॉक/तहसील मुख्यालय/पंचायत स्तर पर सभी को फैमिली आईडी कार्ड के बारे में जानकारी दी जाए कि ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है वह फैमिली आईडी में पंजीकरण अवश्य कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में फैमिली आईडी आवेदन करने वाले आवेदकों का शत-प्रतिशत समयबद्ध सत्यापन कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को फैमिली आईडी कार्ड बनाये जाने हेतु सभी बीडीओ व पंचायत सचिवों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए उक्त की प्रगति को दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फैमिली आईडी कार्ड राज्य में सभी परिवारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगी जो पात्र हैं लेकिन लाभ से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन धारकों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाए।

फैमिली आईडी पंजीकरण करने के लिए फैमिली आईडी पोर्टल familyid.up.gov.in पर स्वयं को पंजीकृत कर आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। जिस पर ओटीपी प्राप्त किया जाता है, फैमिली आईडी के सृजन हेतु आवेदक का विवरण भरकर परिवार के सदस्यों का पंजीकरण किया जा सकता है, इसके लिए आवेदक का आधार नंबर आवश्यक है। जनपद में फैमिली आईडी कार्ड बनाये जाने हेतु कुल 101914 लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिसमें माह नवम्बर 2024 में 18088 फैमिली आईडी कार्ड बनाये जाने हैं, जिसमें 3401 फैमिली आईडी कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 754 आवेदन लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी लम्बित आवेदनों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

बिगलीक्समथुरामथुरालीक्स

Vrindavan News: 68 year old devotee died in Thakur Banke Bihari Temple, Video#Vrindavan

वृंदावनलीक्स …वीडियो ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु की तबीयत...

बिगलीक्स

Agra News: Drug Department investigate on Three Medicine wholesaler in Agra#Agra

आगरालीक्स:…Ara News: आगरा में दवा कंपनी की घाव और सूजन कम करने...

बिगलीक्स

Agra News: ADA Take possession on 100 Hectare land for 10 Township of greater Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News: आगरा में अटलपुरम के बाद ग्रेटर आगरा टाउनशिप पर...

बिगलीक्स

Agra News: Agra Weather forecast for 9th November 2025#Agra

आगरालीक्स….Agra News: आगरा में सुबह सुबह ठंडी हवा चल रही है। जानें...

error: Content is protected !!