आगरालीक्स.. आगरा में शाम को घर से बाहर निकल रहे हैं तो खबर पढ लें, जाम में फंस सकते हैं, यूपी पीसीएस प्री सहित तीन परीक्षाएं हैं, जीवनी मंडी पर सीवर लाइन के कार्य और पंचकुइयां कोठी मीना बाजार रोड पर रेलवे अंडर ब्रिज के मरम्मत कार्य के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
आगरा में यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके साथ ही वन दरोगा की परीक्षा है। इस तरह परीक्षा में 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। शाम 4 30 बजे परीक्षा समाप्त होगी। परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी आए हैं। परीक्षा समाप्त होते ही भीड लग जाएगी, इससे जाम लग सकता है।
जीवनी मंडी वाटरवक्र्स रोड 15 तक बंद
जीवनीमंडी से वाटरवक्र्स के बीच में सीवर की लाइन डाली जा रही है, इसके लिए यह रोड बंद है, 15 अक्टूबर तक रोड बंद रहेगा। इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जीवनीमंडी की तरफ जाने के लिए वाहन सुल्तानगंज की पुलिया होते हुए जा रहे हैं।
पंचकुइया से कोठी मीना बाजार तक 21 नवंबर तक रोड बंद
रेलवे द्वारा पंचकुइया से कोठी मीना बाजार के बीच में बने रेलवे अंडर ब्रिज की मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में यह रोड 21 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है, इससे भी लोगों को परेशानी होगी