आगरालीक्स… आगरा में रविवार को सोने के भाव स्थिर रहे, जबकि चांदी में कुछ तेजी रही। रविवार की छुट्टी में आप खरीदारी का मन बना रहे हैं तो सोना शनिवार के रेट पर ही मिलेगा।
एमजी रोड स्थित लक्ष्मणदास ज्वैलर्स के संचालक रोहिन हेमदेव के मुताबिक सोना और और ज्वैलरी के भाव रविवार को शनिवार के स्तर पर ही रहे हैं। सोना- 99.5 के भाव 52,540 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना-99.99 के भाव 52,800 रुपये प्रति दस ग्राम के रहे। ज्वैलरी 22 कैरेट 4860 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट 4070 रुपये प्रतिग्राम, 14 कैरेट 3170 रुपये प्रतिग्राम पर रही है।
वायदा बाजार के भाव
वायदा बाजार में रविवार को सोने भाव में कुछ तेजी का रुख रहा। सुबह 50,300 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला, जो बिना किसी गिरावट के 50,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर चला गया, दोपहर तक 50,817 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी के भाव में कल के मुकाबले और तेजी आई है। रविवार को चांदी 61,038 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली, जो बिना किसी गिरावट के 6324 रुपये प्रति किलो ग्राम के उच्चस्तर तक पहुंच गया। बाद में दोपहर दो बजे 62,955 रुपये प्रति किलो स्तर पर चांदी पहुंच गई थी।