आगरालीक्स…(29 November 2021 Agra news) यूपी टेट एग्जाम कैंसिल होने पर छात्र निराश. सीएम बोले, पेपर लीक में जो जो शामिल उसके घर पर चलेगा बुल्डोजर
टीचर बनने की राह आसान नहीं
यूपी टीइटी परीक्षा रद्द होने से परीक्षार्थियों की तैयारिया धरी रह गयीं। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों ने मेहनत से तैयारी की थी। पेपर भी आसान आया था। पेपर देखकर परीक्षार्थियों को लगा था कि टीचर बनने की उनकी राह आसान होने जा रही है। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही उनका सपना टूट गया। पेपर लीक होने के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द कर दी गयी। हालांकि एक माह के भीतर दोबारा से परीक्षा कराने की घोषणा की गयी है लेकिन इसके लिए परीक्षार्थियों को फिर से कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ेगा।
सीएम के सख्त आदेश
इधर पेपर लीक हो जाने के बाद से सीएम ने भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक में शामिल जितने भी लोग हों इन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए और संपत्ति को जब्त किया जाए। ऐसा करने वालों के घर पर बुल्डोजर चलाया जाएगा। पुलिस ने पेपर लीक करने में शामिल कई लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है. अलीगढ़, फिरोजाबाद से भी कुछ लोग पकड़े गए हैं।

20 लाख परीक्षार्थी ले रहे भाग
उप्र शिक्षका दक्षता परीक्षा एक बड़ी परीक्षा है। इस बार इसमें करीब 20 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे थे। यह पहला मौका नहीं है जब किसी प्रतियोगी परीक्षा में नकल माफिया ने सेंध लगायी हो। इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है। हाल ही के वर्षों में देखा जाय तो 2017 में दरोगा भर्ती परीक्षा तथा 2018 में जेई-एई भर्ती परीक्षा, अवर अधीनस्थ सेवा, सिपाही भर्ती और नलकूप आपरेटर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो चुके हैं। नकल माफिया इतने ताकतवर हैं कि वे किसी न किसी तरह पेपर लीक कर लेते हैं।
महीनों पहले से करते हैं तैयारियां
उप्र में टीइटी परीक्षा का अपना के्रज है। इसके लिए परीक्षार्थी महीनों पहले से तैयारियां करते हैं। मौका शिक्षक बनने का होता है इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां इसके लिए तैयारियां करती हैं। युवाओं में इस परीक्षाओं को लेकर बहुत उत्साह रहता है। टेट परीक्षा पास कर लेने के बाद शिक्षक की सरकारी नौकरी लगने की संभावना पैदा हो जाती है। यही वजह थी कि परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षार्थियों में निराशा देखी गयी। कोई परीक्षार्थी अपने बच्चों को अकेला छोड़कर परीक्षा देने आयी थी तो कोई तमाम मुसीबतें झेलने के बाद परीक्षा केन्द्र तक पहुंचा था। परीक्षार्थियों की संख्या बड़ी होने के कारण आवागमन के साधन कम पड़ जाते हैं।
शहर की सड़कों पर जाम
रविवार को भी के यूपी टेट परीक्षा के दौरान आवागमन के संसाधन कम पड़े गये। परीक्षा में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से परीक्षार्थी बसों या अन्य साधनों से आगरा पहुंचे। आगरा शहर में उन्हें लोकल कन्वेंस की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी थी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे शुरू होने थी। परीक्षा के लिए लगभग सभी परीक्षार्थी आगरा पहुंच चुके थे। परीक्षा रद्द होने के बाद शहर में अफरा-तफरी फैल गयी। चारों तरफ मुख्य मार्गों पर परीक्षार्थियों को सैलाब नजर आ रहा था। एक बार फिर आवागमन के साधन कम पड़ गये। सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा। परीक्षार्थियों को बसों की छतों पर बैठकर भी यात्रा करनी पड़ी। निशुल्क बस यात्रा की खबर से भी अफरातफरी का माहौल रहा।