आगरालीक्स ..UP UG NEET Counselling Agra: आगरा में पहले चरण की यूपी यूजी नीट काउंसलिंग के बाद एसएन में एमबीबीएस की छह सीटें खाली, छह मेडिकल कॉलेजों की 159 सीटों पर नहीं लिया प्रवेश। ( UP UG NEET Counselling Agra: MBBS 6 seats vacant in SNMC, Agra after first round)
एसएन नोडल केंद्र पर एसएन सहित पांच मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस की 817 और केडी डेंटल कालेज की बीडीएस की 100 सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया। छह दिन चली प्रवेश प्रक्रिया में एसएन की 167 एमबीबीएस की सीटों में से 161 सीट पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। सबसे कम एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला में 150 सीटों पर 84 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।एसएन के प्राचार्य डा प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। छह मेडिकल कालेजों की 917 सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 758 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।
पहले चरण की काउंसलिंग में लिया गया प्रवेश
एसएन मेडिकल कालेज -161
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -84
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा – 168
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -112
एसकेएस मेडिकल कालेज, मथुरा -129
केडी डेंटल कालेज, मथुरा बीडीएस -87