Agra Market News : One ton gold sold in 20 days, Know reason#Agra
आगरालीक्स …Agra Market News : आगरा में 20 दिन में एक टन सोना बिका, सोने के बिस्किट के साथ ही ब्रेड की भी बिक्री। जानें क्या है कारण। ( Agra Market News : One ton gold sold in 20 days, Know reason)
बजट में गोल्ड पर आयात शुल्क में नौ फीसदी की कमी के बाद सोने की मांग बढ़ गई। बजट के बाद ही सोना सस्ता हो गया और लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी। पिछले कुछ दिनों से सहालग और त्योहार पर गोल्ड के रेट बढ़ाने की खबरों के बाद लोगों ने निवेश के लिए सोना खरीदना शुरू कर दिया है। सहालग के लिए ज्वैलरी भी अभी खरीद रहे हैं जिससे सस्ती दर पर सोना खरीद लिया जाए।
20 से बढ़कर 50 किलो सोने की बिक्री
आगरा में रिटेलर और ब्रांडेड शोरूम से हर रोज 20 किलो गोल्ड की बिक्री होती थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 दिन में हर रोज बिक्री 20 किलो से बढ़कर 50 किलो हो गई है और पिछले 20 दिन में एक टन सोना बिक गया है। इसमें ज्वैलरी के साथ ही सोने के बिस्किट और ब्रेड भी शामिल हैं।
हाजिर सोने का प्रीमियम 1900 रुपये तक
सराफा कारोबारियों के पासा सोना बैंक के माध्यम से ही आ रहा है और बाजार में मांग लगातार बढ़ रही है। इसके चलते हाजिर में सोने का प्रीमियम 1900 रुपये तक पहुंच गया है, यह स्थित सीजन में जब सोने की अधिकतम मांग होती है उस समय भी नहीं होती है।
बजट के बाद गोल्ड के रेट में आई कमी
23 जुलाई 2024 को बजट पेश होने से पहले सोने के रेट 73600 रुपये प्रति किलोग्राम थे, आयात शुल्क कम करने की घोषणा के साथ ही सोने के रेट 71600 रुपये पहुंच गए। बाजार में सोने की मांग बढ़ने के साथ ही रेट भी बढ़ने लगे हैं, 5 सितंबर तो सोने के रेट प्रति 10 ग्राम हाजिर 73700 रुपये है।