Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
UP, Vigilance help line number for corruption complaint
आगरालीक्स ..आगरा आए डीजी विजिलेंस ने कहा कि भ्रष्ट्राचार की शिकायत हेल्प लाइन नंबर पर कर सकते हैं, हेल्प लाइन नंबर 9454401862 पर शिकायत की जा सकती है।
सोमवार को आगरा पहुंचे डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री ने सतर्कता अधिष्ठान के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की विजिलेंस थाने का भी निरीक्षण किया ।
विजिलेस द्वारा भ्रष्टाचार के 46 मामलों में बंद और गोपनीय जांच चल रही है । डीजी विजिलेंस ने इन जांचों की प्रगति की समीक्षा की । डीजी ने भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले शिकायतों पर भी तत्परता से जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।