Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Update: 4 dies after consuming toxic liquor Three Police Station Incharge & 6 0ther suspend in Agra #agranews
आगरालीक्स (.Agra.News 26th August.)आगरा में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में 10 में से चार की मौत जहरीली शराब से होने की पुष्टि के बाद तीन थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित नौ सस्पेंड।
आगरा में सोमवार और मंगलवार को कोलरा कला में तीन, बरकुला में एक, नगला देवरी में चार की मौत और बुधवार को शमसाबाद में दो भाईयों की मौत हो गई। जहरीली शराब से मौत के आरोप लगाए गए, शराब पीने के बाद आंख की रोशनी चली गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर चार के विसरा फोरेंसिक लैब, आगरा जांच के लिए भेजे गए। इसमें मिथाइल एल्कोहल, यानी जहरीली शराब की पुष्टि हुई है। जहरीली शराब से मौत की पुष्टि के बाद खलबली मच गई।
एडीजी ने तीन थाना प्रभारी सहित नौ किए निलंबित
इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने ताजगंज के थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी, डौकी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, शमसाबाद के एसओ राजकुमार गिरी को सस्पेंड कर दिया।
इन्हें भी किया गया निलंंबित
इसके साथ चौकी इंचार्ज एकता कुलदीप मलिक, बीट सिपाही देवरी अरुण कुमार, थाना डौकी के बीट सिपाही कौलारा कलां सोमवीर, मुख्य आरक्षी जंगजीत सिंह, शमसाबाद के गांव गढी जहान सिंह के बीट सिपाही उदयप्रताप और गांव महरमपुर के बीट सिपाही श्याम सुंदर को सस्पेंड कर दिया है।