Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
Doping at UP State Athletics Championship: Prohibited injection found in washroom of Eklavya Sports Stadium, Agra #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 26th August)आगरा के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में शक्तिवर्धक इंजेक्शन और सिरिंज मिलने से खलबली। यहां यूपी स्टेट एथलेक्टिस चैंपियनशिप के दौरान शक्तिवर्धक इंजेक्शन लगाकर एथलीट द्वारा भाला, गोले फेंकने की आशंका।
आगरा के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में 28 वीं राज्य ओपन एथलेक्टिस चैंपियनशिप और प्रथम यूपी स्टेट अंडर 23 एथलेक्टिस चैंपियनशिप 2021 का 25 अगस्त को समापन हुआ। चैंपियनशिप में 32 जिलों के 280 खिलाडियों ने 16 इवेंटस में हिस्सा लिया। भाला, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो हेमर थ्रो में प्रतिभागी शामिल हुए।
बाथरूम में मिले शक्तिवर्धक इंजेक्शन की खाली वायल और सिरिंज
एथलील्टस अच्छा प्रर्फोमेंस देने के लिए प्रतिबंधित शक्तिवर्धक इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। इन इंजेक्शन के लगाने से प्रर्फोमेंस अच्छा हो जाता है, यह डॉपिंग माना जाता है और खिलाडियों के प्रतियोगिता में भाग लेने पर रोक लगाने का प्रावधान है। आगरा के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में चली एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान भी एथलीटस के शक्तिवर्धक इंजेक्शन इस्तेमाल करने की आशंका है। स्टेडियम के बाथरूम में इस्तेमाल किए हुए शक्तिवर्धक इंजेक्शन की वॉयल, सिरिंज मिली हैं।
जिम्मेदारी से बच रहे अधिकारी
इस मामले में उत्तर प्रदेश एथलेक्टिस एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि एथलेक्टिस फेडरेशन आफ इंडिया ने नाडा को राज्यस्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दे दी थी इसके बाद भी नाडा की ओर से चैंपियनशिप के लि नाडा का कोई अधिकारी नहीं आया।
वहीं, एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी का मीडिया से कहना है कि हमारी जिम्मेदारी चैंपियनिशप के लिए मैदान उपलब्ध कराने की है, बाकी का सभी काम संघ को करना है।