Dengue Mosquito, Aedes Aegypti larva found in SN Medical, College Agra Girls Hostel #agranews
आगरालीक्स..(.Agra News 26th August) आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के गर्ल्स हॉस्टल में मिले डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा, जाने, कोरोना, डेंगू, मलेरिया और वायरल संक्रमण के लक्षण।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मलेरिया विभाग की टीम को गर्ल्स हॉस्टल के कूलर और पानी का भराव होने पर एडीज एजिप्टी के लार्वा मिले हैं, मादा एडीज एजिप्टी से ही डेंगू फैलता है। इसके साथ ही सिकंदरा क्षेत्र में भी टीम को कूलर में डेंगू के मच्छर के लार्वा मिले हैं। आगरा में वायरल संक्रमण के साथ डेंगू, मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ गया है।
ये हैं लक्षण
वायरल संक्रमण, कोरोना, डेंगू और मलेरिया में बुखार आता है, यह चारों संक्रमण का कॉमन लक्षण हैं।
डेंंगू ;सिर में तेज दर्द, आंख के आस पास दर्द, तेज बुखार, शरीर पर चकत्ते पड सकते हैं
मलेरिया; एक दिन छोडकर बुखार आ सकता है, ठंड लगकर बुखार आ सकता है
वायरल संक्रमण ;तेज बुखार आने के बाद शरीर में टूटन हो सकती है, तीन से पांच दिन बाद बुखार ठीक हो जाता है
कोरोना ;बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी हो सकती है, स्वाद जा सकता है