आगरालीक्स …Agra News : आगरा में वायुसेना का मिग-29 के क्रैश होने पर वायुसेना ने किया टवीट, खबर और वीडियो।
आगरा के कागरौल के गांव बांघ सोनियां में सोमवार शाम को वायुसेना का मिग 29 विमान क्रैश हो गया। मिग-29 प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था, शाम को बाघ सोनिया गांव के पास आसमान में उड़ते मिग-29 में आग लग गई, पायलट पैराशूट से कूद गया और कुछ ही दूरी पर जाकर विमान खेत में गिर गया। आग की लपटें तेज होती गई और विमान जल गया।
( MiG-29 aircraft crash after encountering a system malfunction in Agra, No damage to life & Property, An enquiry has been ordered tweet IAF)
टवीट में ये कहा
भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले, पायलट ने विमान से यह सुनिश्चित करने के लिए सूझबूझ से काम किया कि जमीन पर जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान न हो।
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ग्रामीणों की लगी भीड़
मिग —29 के क्रैश होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।विमान से आग की लपटें तेज होती गईं और कुछ ही देर में आग की लपटों के बीच विमान घिर गया।