Agra News: Railways caught 32221 cases during checking in the month of October, recovered a fine of Rs 1.73 crore…#agranews
आगरालीक्स…आगरा रेल मंडल में 16368 यात्री बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़े गए. अक्टूबर महीने में रेलवे ने चेकिंग में पकड़े 32221 केस, वसूला 1.73 करोड़ का जुर्माना
अक्टूबर महीने में रेलवे ने टिकट चेकिंग में 32221 केस दर्ज किए, जिनसे जुर्माने के एवज में 1.73 करोड़ रुपये की वसूली की गई। आगरा रेल मंडल बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों को भी बढ़ा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर में 1.73 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर में बिना टिकट 16368 केस पर 98.86 लाख रू, अनियमित टिकट 15826 केस पर 73.60 लाख, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 27 केस पर 36160 रु. जुर्माना लगाया। कुल 32221 प्रकरण दर्ज किए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रु. 1.73 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया। जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जांच जारी रहेगी।