UP’s Sania Mirza will become country’s first Muslim woman fighter pilot
यूपीलीक्स…सानिया मिर्जा बनेंगी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट..ये यूपी बोर्ड से पासआउट सानिया मिर्जा है जिसे अब दुनिया जानेगी…
सपने पूरे होते हैं लेकिन उनके हौंसलों में उड़ान होती है…ये कहानी चरितार्थ की है यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिजा ने. ये वो सानिया मिर्जा नहीं है जिन्हें दुनिया जानती हैं, ये वो सानिया मिर्जा है जिन्हें अब दुनिया जानेगी. यूपी के मिर्जापुर के छोटे से गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं. सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थ्ज्ञान प्राप्त किया है. फ्लाइंग में दो ही सीट हैं और एनडीएम में मात्र 19 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो एनडीए से पास आउट होकर सानिया यह गौवर हासिल कर सकेंगी.

सानिया मिर्जा मिर्जापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली है. पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं. बचन में इंजीनियर बनने का ख्वाब पाल रही सानिया मिर्जा की प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही एक कॉलेज से हुर्ठ है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में वह जिला टॉपर भी रही है. इसके बाद सानिया ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की. सानिया ने बीते 10 अप्रैल को एनडीए की परीक्ष्ज्ञा दी. नवंबर में जारी लिस्ट में उनका चयन हुआ है. वे फ्लाइंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं. सानिया एनडीए ट्रेनिंग के लिए 27 दिसंबर को पुणे मेंज्वाइन करेंगी. सानिया ने ये भी बताया कि सीबीएसई, आईसीएसई ही नहीं यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी एनडीए में जा सकते हैं.