SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Agra News: Mask is necessary in Agra, entry is not being given in hospitals without mask…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मास्क पहनना फिर होने लगा जरूरी. अस्पतालों में नहीं दी जा रही बिना मास्क के एंट्री. सड़कों पर लोग भी पहने दिखाई दिए
चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के नए वैरिएंट के कुछ केस भारत में भी मिल गए हैं. ऐसे में सरकार ने सख्त रुख फिर से अपनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसको लेकर बैठक भी ली और इसके बाद लोगों से मास्क पहनने और भीड़ से बचने की अपील की. आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आगरा घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों पर खासी नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड्स, एयरपोर्ट पर टेस्टिंग फिर से शुरू की जा रही है तो वहीं ताजमहल पर विदेशी टूरिस्ट्स के सैंपल लेना भी शुरू कर दिए गए हैं.

आगरा में आज मास्क का असर भी दिखाई दिया. शहर के कई अस्पतालों में बिना मास्क के मरीजों और उनके तीमारदारों को एंट्री देने से मना कर दिया और मास्क के साथ ही उनकी एंट्री कराई गई. इसके अलावा आज शहर में भी लोग मास्क पहने हुए दिखाई दिए. बाइक पर चलने वाले हों या फिर पैदल माके्रट्स या मॉल्स में जाने वाले, कोई न कोई मास्क पहना हुआ दिखाई दिया.