DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
US Open- 2023 Novak Djokovic and Novak Djokovic won the title in women
नईदिल्लीलीक्स… यूएस ओपन-2023 का पुरुषों का खिताब नोवाक जोकोविच और महिलाओं का 19 साल की कोको गॉफ ने जीता।
फाइनल में नोवाक ने मेदवेदेव को हराया
यूएस ओपन 2023 की खिताबी जंग में नोवाक जोकोविच ने सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने करियर में अब कुल 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब को अपने नाम कर लिया है।
कोको गॉफ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता
वहीं महिलाओं की ओर से कोको गॉफ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतकर यूएस ओपन चैंपियन बनीं। छठी वरीयता प्राप्त 19 साल की गॉफ ने दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।