Coarse grains are beneficial for health, made people aware through street drama
आगरालीक्स.. मोटा अऩाज की उपयोगिता के बारे में भारत विकास परिषद् संपर्क शाखा लोगों को जागरूक कर रही है। इसके तहत सूरसदन तिराहे पर नुक्कड़ नाटक किया गया।
डॉ. रीता निगम के निर्देशन में हुआ नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक डॉ. रीता निगम के निर्देशन में एनसीसी क्रेडिट्स ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिला चेयरमैन अखिलेश भटनागर और उपचेयरमैन राजेश गोयल रहे

मोटा अनाज, मोटापे का दुश्मन
संस्था के अध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मोटापे के दुश्मन जौ, रागी, बाजरा और ज्वार के बारे बताया। इस अवसर पर सचिव रोहित सिंघल, कोषाध्यक्ष अपूर्व मित्तल, अभिनव भटनागर, नितिन गुप्ता, सुकेश जिंदल, अजय मनचंदा, विकास जैन, रमन शर्मा, रितु गर्ग, पूजा सिंघल, पिंकी जैन आदि मौजूद रहे।