आगरालीक्स…आगरा के एक कोविड अस्पताल ने निकाली वेकेंसी. तुरंत संपर्क करने के लिए कहा.
आगरा में कोरोना महामारी के बीच एक निजी कोविड अस्पताल ने मंगलवार को अपने अस्पताल में वेकेंसी निकाली हैं. ये अस्पताल है बोदला के दीप नगर हेमा पेट्रोल पंप के पास वाला पंखुरी यूनिट 2. अस्पताल प्रबंधन की ओर से महिला और पुरुष नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी निकाली गई है. इस जाॅब के लिए एसके सिन्हा से संपर्क किया जा सकता है. उनका नंबर 9027076765 दिया गया है.