आगरालीक्स….आश्रय स्थलों में रहने वाली और वृद्धा पेंशन पाने वाली महिलाओं को लगाई वैक्सीन. महिलाओं को सम्मानित करने के लिए हुआ स्पेशल वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन.
वरिष्ठ महिलाओं को लगे कोरोना के टीके
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद में विशेष कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित हुए। इसमें जनपद के तीन केंद्रों पर पूरी तरह से महिला स्टाफ तैनात रहा। इन तीनों केंद्रों जिला अस्पताल, लेडी लायल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर 195 वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को कोविड-19 के टीके लगाए गए। इसके अतिरिक्त 107 अन्य को 119 टीकाकरण केंद्रों पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों वह 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित 6279 लोगों को टीके लगाए गए।
सीएमओ डा.आरसी पांडेय ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर आयोजित विशेष सुविधाएं टीकाकरण सत्रों महिलाओं को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि विशेष सत्रों में आश्रय स्थल में रहने वाली महिलाएं, वृद्धावस्था पेंशन पाने वाली और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को टीका लगाया गया। लेडी लायल स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर सीएमएम डॉ कंचन अग्रवाल ने विशेष टीकाकरण सत्र का उदघाटन किया। डॉक्टर खुशबू ने टीकाकरण इंचार्ज की भूमिका निभाई। इस दौरान यूनिसेफ की डीएमसी मधुमिता ने सुपर विजन किया। जीवनी मंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डाक्टर मेघना शर्मा ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण केंद्र पर 60 वर्ष से अधिक और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 119 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।